लखनऊ यू0पी0,,,,

यू0पी0 के कासगंज जिले से अपडेट ।
कासगंज जिले के के नगर सहावर व सेलई धाम सहित पूरे प्रदेश में आज अपरान्ह सायंकाल 7 बजे अक्षय तृतीया पर श्री भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा का बिप्र बंधुओं ने बड़ी आकर्षक झांकियों के साथ यात्रा निकाली।
भगवान विष्णु के षष्टम अवतार भगवान परशुराम के प्राकट्य त्सव के शुभ अबसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये तमाम विप्रजनों ने गमा देवी मंदिर सहावर में एकजुटता के साथ पूजा अर्चना की ।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा गोरी शंकर शर्मा कासगंज ने भगवान परशुराम की पूजा
अर्चना कर श्री भगवान परशुराम की व आरती उतारकर गंजडुंडवारा रोड सहावर में गमादेवी धाम से भव्य शोभा यंत्र का पथ सँचलन को प्रारंभ किया।
भव्य शोभा यात्रा में सेकड़ो बिप्रवन्धु सहित एवं माता