
कोरोना संक्रमण के मामलों मे भारत विश्व के सभी देशों मे दूसरे स्थान पर पहुंचे गया है और सभी देशों मे कोरोना के मरीजों की सख्या कम हो रही है और भारत मे आज सबसे ज्यादा 90 हजार से ज्यादा मरीजो को कोरोना हुआ है जब देश मे कोरोना फैला तब भारत के स्वास्थ्य मत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री मोदी जी मन की बात मे कहते थे की 25 दिनो मे हम कोरोना को भारत से भाग देगे आप ने तो भाग नही पाया और आप के गृहमंत्री अमित शाह को दो बार कोरोना हो गया अमित शाह और भाजपा के नेता कहते थे देश मे 70 सालो मे कुछ नहीं हुए अमित शाह की इलाज उसी काग्रेंस के बनाये अस्पताल दिल्ली मे हुआ और अन्य भाजपा के नेताओं का भी इलाज 70 सालो मे बने अन्य सरकार के समय बने हुए अस्पतालो मे ही हुआ आप ने 6 सालो मे केवल हिन्दू मुस्लिम, हिन्दूस्तान पकिस्तान, मन्दिर मस्जिद, और लोगो को एक दूसरे से लडऩे का काम किया न नौकरी दी न,GDP सुधारी,न देश के सरकारी सेक्टर बचा पाये जो मोदी जी अपने दोस्तों को बेच रहे है क्या यह आप के पिताजी की प्रोपर्टी थी यह देश के सभी नागरिकों की प्रोपर्टी है जो आप बेच रहे है एक कहावत सुनाऊ एक बाप के चार बेटे थे बाप के मरने के बाद तीन ने तो बाप की बनाई हुई प्रोपर्टी बचा के रखी एक चोथे बेटे ने दो महीने मे सब कुछ बेच दिय यही हाल मोदी जी का है जो काग्रेस ने 70 सालो मे बनाया मोदी जी बेचने पर उतारू है और कहते है देश नही बिकने दूगा मोदी भक्तों अब भी सुधार जाओ देश के साथ बफादारी करो देश भक्त बनिये मोदी भक्त नही ।।