एडीएम से शिफारिश करना पड़ा भारी …
शस्त्र सम्बन्धी शिफारिश लेकर पहुंचे व्यक्ति को भेजा गया जेल

एटा। शस्त्र सम्बन्धित शिफारिश करना एक व्यक्ति को तब भारी पड़ गया जब वो जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मिला और व्यसर्थ दबाब बनाने लगा। सूत्र बताते हैं कि कागजों के फ़ोटो से मिलान न होने से तिलमिलाए एडीएम ने तत्काल मौके से ही शिफारिशी को अरेस्ट करा दिया। सूत्रों की माने तो जमानत प्रक्रिया भी पूर्ण की गई, लेकिन उसे जेल भेज दिया गया, विदित हो कि इससे पूर्व भी एडीएम प्रशासन द्वारा शस्त्र अनुभाग के कर्मचारी सहित क़ई लोगों को जेल भेजा था …