
एटा – सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज एटा के छात्रों के साथ मिलकर किया गया कार्यक्रम आयोजित, यातायात नियमों के प्रति छात्रों ने किया आम जन को जागरूक।
आज दिनांक 30.04.2025 को को यातायात जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से गांधी स्मारक के छात्रों द्वारा माया पैलेस हाथी गेट तथा अलीगंज चौराहे पर आम जन को जागरूक किया गया तथा छात्रों द्वारा कार्यशाला के तहत चौराहा सिग्नल देकर कैसे चलाया जाता है, छात्रों द्वारा चलाया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया छात्रों द्वारा आमजन को बताया गया कि सीटबेल्ट और हेलमेट पहनना सड़क सुरक्षा की दृष्टि से कितना जरूरी है।
ड्राइविंग के दौरान संभावित खतरों के बारे में चेतावनी: इसमें शराब पीकर वाहन चलाने, अत्यधिक गति से वाहन चलाने, और ध्यान भटकने वाले कार्यों से बचने के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही दुर्घटनाओं के बाद क्या करें: इसमें दुर्घटना के समय क्या करना चाहिए और आपातकालीन सेवाओं को कैसे कॉल करना चाहिए के बारे बताया गया इस दौरान छात्रों के साथ गांधी स्मारक के प्रवक्ता बृजेश कुमार भी मौजूद रहे तथा लगभग 1200 पंपलेट बांट कर लोगों को जागरूक किया गया।