
एटा…
एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के आह्वान पर कल बाजार बंद
उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं की एक अति आवश्यक बैठक संजीव जैन युवा जिलाध्यक्ष के प्रतिष्ठान राजू ड्रेसेस पर संपन्न हुई
बैठक में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सर्वसम्मति से आगामी दिनांक १-५-२०२५ दिन गुरुवार को एटा नगर के समस्त बाजार को दोपहर १ बजे तक पूर्णतः बंद करने का निर्णय लिया गया
अतः एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा द्वारा एटा नगर के समस्त व्यापारी भाइयों से विनम्र निवेदन किया जाता है कि आगामी दिनांक १-५-२०२५ दिन गुरुवार को अपने प्रतिष्ठान को दोपहर १ बजे तक पूर्णतः बंद रखें।
बैठक में उपस्थित व्यापार मंडल पदाधिकारिओं में मुख्य रूप से राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वेलर्स, कल्लू मियां, कैलाश जैन,अतुल राठी, अमित गुप्ता , आदेश गुप्ता,संजीव जैन,राहुल वार्ष्णेय बॉबी, एस कुमार ,प्रवेश मिश्रा, केशव माहेश्वरी ,राजीव जैन ,दीपक वार्ष्णेय,साबिर मियां, मुकेश वार्ष्णेय, तनवीर अन्ना खान, सब्जी मंडी अध्यक्ष राजू ,सौरभ वार्ष्णेय , जावेद आलम,गोपाल वार्ष्णेय,दीपू जैन ,चेतन वार्ष्णेय ,मोनी जैन उपस्थित रहे।