
कलेक्टर रीवा
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा कार्यपालन यंत्री पीएचई को बैठक के दौरान निर्देशित किया कि एकल नलजल योजनाओं का कार्य पूरा कराकर उन्हें ग्राम पंचायतों को हैण्डओवर कराएं। कंदैला समूह नलजल योजना तथा एकल नलजल योजनाओं में नल कनेक्शन के कार्य में तेजी लाएं। नलजल योजनाओं और हैण्डपंपों पर सतत निगरानी रखकर हर बसाहट में पेयजल की आपूर्ति करें। हैण्डपंप खराब होने की सूचना मिलने पर उसे 24 घंटे की समय सीमा में सुधारें।