
एटा – ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा विभिन्न अभियोगों में जब्त माल मुकदमाती वाहनों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 15 वाहनों की नीलामी 120000/- रूपये में कराकर, माल मुकदमाती वाहनों का निस्तारण किया गया ।
एटा –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण माला निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 28.04.2025 को श्री सुधांशू शेखर क्षेत्राधिकारी अलीगंज, श्री हिमांशू पाण्डेय नायब तहसीलदार अलीगंज, श्री निर्दोष सिंह सैगर प्रभारी निरीक्षक अलीगंज की उपस्थित में माल मुकदमाती 15 वाहनों की नीलामी करायी गयी। वाहनों/मालों की सर्वोच्च बोली 120000/- में श्री इण्डियन ट्रेडिंग कम्पनी प्रोपराईटर जावेद मौ0 काजी कस्वा व थाना अलीगंज जनपद एटा की स्वीकृत हुई। वाहनों की नीलामी से प्राप्त धन को नियमानुसार राजकोष में जमा किया जाएगा।