
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर सिंदरी में कैंडल मार्च और मशाल जुलूस निकाल कर लोगों ने विरोध जताया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
सिंदरी/ धनबाद। सिंदरी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के व्यवसाईयों शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई कायराना आतंकी घटना पर कैंडल मार्च निकालकर रोष प्रकट किया । सिंदरी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स ने इस हमले की निंदा करते हुए सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। व्यवसायों ने मोदी जी तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है , पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करो, बेगुनाह का कत्ल बंद करो जैसे नारे लगाकर श्रद्धांजलि दी।चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने कहा कि मोदी सरकार इस घटना का मुंह तोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य देगी। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा सिंदरी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा सरकार को समर्थन देने की सहमति जताई। कैंडल मार्च में दीपक कुमार दीपू, दिलीप रिटोलिया, संजय प्रसाद, राकेश सोनी, राजीव सिंह, महेंद्र गुप्ता, मोहम्मद रियाज ,संजय गुप्ता, शमशेर नजमुल्लाह, रवि उमाशंकर, भरत गोसाई सहित कई कैंडल मार्च में शामिल हुए।
वहीं आरएमके 4 जय हिंद मोड़ से शहरपुरा भुजा मोड तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रकट करते हुए पुलवामा आतंकी घटना में शहीद हुए निर्दोषों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च का नेतृत्व नुनु लाल टुडू,लोगन हेंब्रम एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अनुभव शर्मा ने किया। मौके पर राजेंद्र टुडू,प्रभात बास्की, तपन बाउरी, शंकर मुर्मू, जीतू पियूष ,अभिषेक, रवि सतीश ,अशोक, नरेश, मलिंदर, अर्जुन शहीद कई लोगों ने मशाल जुलूस में भाग लिया।