विश्व टीकाकरण सप्ताह / स्कूल आधारित टी०डी० टीकाकरण अभियान कार्यक्रम प्रारम्भ

एटा, जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को सरस्वती विद्या मन्दिर, सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, जी०टी० रोड एटा पर स्कूल आधारित विश्व टीकाकरण सप्ताह / स्कूल आधारित टी०डी० टीकाकरण अभियान कार्यक्रम (दिनांक 24 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025 तक) का शुभारम्भ डा० नागेन्द्र नारायण गिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी एटा के द्वारा डा० उगेश कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एटा एवं डा० रामसिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एटा, सगस्त अपर/उप गुख्य चिकित्सा अधिकारी एटा, एस०एम०ओ० डब्ल्यू०एच०ओ, डी०एम०सी० यूनिरोफ, वी०सी०सी०एम० यू०एन०डी०पी, पी०सी०आई० प्रतिनिधि की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत कक्षा 5 एवं कक्षा 10 में अध्यनरत 10 वर्ष एवं 16 वर्ष की आयु वर्ग के सगस्त विद्यार्थियों को समस्त चिन्हित विद्यालयों एवं पंजीकृत मदरसों में टी०डी० टीके से आच्छादित किया जाना है। जो कि वर्तमान में डिप्थीरिया के बढते हुए केसों के दृष्टिगत किया जा रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नोडल विभाग के रूप में कार्य कर रहा है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आई०सी०डी०एस०) एवं जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी, एटा मुख्य रूप से अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन करेगें।
आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को ही डा0 उमेश कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एटा के कर कमलों द्वारा शहरी प्रा०स्वा० केन्द्र मण्डी समिति एटा पर मॉडल इम्यूनाईजेशन सेन्टर का भी शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर डा० रामसिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एटा, समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एटा, एस०एम०ओ० डब्ल्यू०एच०ओ, डी०एम०सी० यूनिसेफ, वी०सी०सी०एम० यू०एन०डी०पी, पी०सी०आई० प्रतिनिधि, अर्बन कोर्डिनेटर उपस्थित रहे। विदित हो शहरी प्रा०स्वा०केन्द्र मण्डी समिति एटा पर पूर्व से ही सप्ताह के 6 दिनों (मंगलवार से रविवार तक) प्रतिदिन नियमित टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकित्सा अधिकारी द्वारा एटा जनपद के सामान्य जनमानस द्वारा इस सुविधा का लाभ उठायें जाने की अपील भी की गई। जिसके अन्तर्गत नवजात शिशु से लेकर 7 वर्ष की उम्र तक सभी पात्र बच्चों को शहरी प्रा०स्वा०केन्द्र, मण्डी समिति एटा पर टीका लगवाया जा सकता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks