
एटा,आग लगने से 15 बुझी और तीन भैंस झुलस गई
एटा गांव जगलपुर पोस्ट अहमदाबाद ब्लाक शीतलपुर जिला एटा में आग लगने से 15 बुझी और तीन भैंस झुलस गई है। जिसमें कांग्रेसी नेता पूर्व जिला महासचिव कांग्रेस एटा जितेंद्र सिंह राजपूत और गांव के मिक्कू सिंह,खेतपाल,राजेंद्र सिंह,मोहर सिंह,महाराज सिंह,चंदन सिंह,पीतम सिंह,मोहकम सिंह एवं अन्य किसानों की बुझी भी जल गई है और भरी नुकसान हुआ है।
जिला कांग्रेस कमेटी एटा के पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने शासन प्रशासन से मांग की किसानों का जो नुकसान हुआ है उसकी जांच के किसानों को मुआवजा दिलाया जाए।