कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद पर्यटकों में डर का माहौल

कानपुर।

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद पर्यटकों में डर का माहौल है। इसका असर शहर में भी है। अप्रैल महीने में शहर से श्रीनगर जाने वाले परिवारों ने अपने टूर पैकेज रद्द करा दिया हैं। वहीं, 5000 यात्रियों ने जम्मू जाने की ट्रेन टिकट ही रद्द करवा दी है।

पहलगाम हमले के बाद करीब पांच हजार लोगों ने जम्मू-कश्मीर जाने के लिए ट्रेन की टिकट रद्द करा दी है। इनमें तीन को छोड़कर बाकी ने ऑनलाइन टिकट कराई थी। इधर, आतंकी हमले के बाद बुधवार को सेंट्रल व गोविंदपुरी स्टेशन पर सतर्कता बरती जा रही है। जीआरपी व आरपीएफ के जवान गश्त करते रहे। ट्रेनों में भी चेकिंग बढ़ा दी गई है। जम्मू रूट की प्रमुख ट्रेन जम्मू तवी एक्सप्रेस है।

माता वैष्णो देवी धाम के लिए चलने वाली इस ट्रेन से ज्यादातर लोग यात्रा करते हैं। पहलगाम में आतंकी घटना के बाद वहां से लौटने वालों में दहशत का माहौल है। इसे देखकर जम्मू कश्मीर जाने वाले शहर और आसपास के लोग टिकट रद्द करा रहे हैं। बुधवार को करीब 40 यात्री आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटर पर पहुंचे और टिकट निरस्त कराए। कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी समेत आसपास के स्टेशनों से करीब पांच टिकट रद्द कराए गए हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks