
एटा…
एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध एवं घटना में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मिक शांति हेतु व्यापारियों का एक केंडिल मार्च निकाला गया
आतंकी हमले का पुरजोर विरोध करने एवं घटना में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मिक शांति हेतु सभी व्यापारी बन्धु घंटाघर एटा पर एकत्रित हुए !
सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर केंडिल मार्च निकालकर घटना में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मिक शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की !
व्यापारियों ने केंडिल मार्च निकालकर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की !
एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के समस्त पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्यों ने भारत देश की केंद्र सरकार से इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की-अध्यक्ष अतुल राठी
एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के व्यापारी सदस्यों ने केंद्र सरकार से यह मांग रखी कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए जिससे आतंकवादियों द्वारा मारे गए बेकसूर लोगों की आत्माओं को शांति मिल सके !
केंडिल मार्च के दौरान अशोक सर्राफ,कल्लू मियां,राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले,राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वेलर्स,डेविड जैन, कैलाश जैन, अमित गुप्ता, आदेश गुप्ता , संजीव जैन ,प्रसून वार्ष्णेय,संजीव वार्ष्णेय,राहुल वार्ष्णेय बॉबी, आनंद सर्राफ, उमेश प्रताप सिंह चौहान, प्रवेश मिश्रा,दीपक जैन ,साबिर मियां, मुकेश वार्ष्णेय, तनवीर अन्ना खान, जावेद आलम, दीपक वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय,नेवी जैन सहित व्यापार मंडल पदाधिकारी समेत अन्य लोग रहे मौजूद