
एटा ।विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ति नगर एटा पर शाम 6बजे किया गया।बैठक की अध्यक्षता गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की। बैठक मे थाना मलावन में सोंहार रोड पर मन्दिर के सामने देशी शराब की दुकान खुलने पर रोष प्रकट किया तथा आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि अप्रैल से यह दुकान मन्दिर के सामने खोलीं गई हैं जव कि पूर्व में यह दुकान मन्दिर से काफी आगे थी।जव कि शासन के आदेश भी है कि शराब की दुकानें मन्दिर, स्कूल प्रांगण से दूर होनी चाहिए।मन्दिर हिन्दू समाज की आस्था का प्रतीक है इसलिए इस दुकान को तत्काल वहां से हटवा जाये तथा यह अधिकार किसी को नहीं दिया जायेगा की कोई हिन्दू समाज के देवी देवताओं के मन्दिर सामने शराब बेचे।
श्री चौहान ने कहाँ कि मै जिला प्रशासन से मांग करता हूँ कि उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल देशी शराब की दुकान को हटाया जाये अन्यथा कि स्थित में हम सभी लोग सडकों पर उतरने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
बैठक में,अतुल कुमार,मोहित कुमार यादव,हिमांशु बर्मा, हर्ष राठौर,आशीष फौजी,आक्रोश सिंह,उत्सव तोमर,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।