
बेसिक शिक्षा विभाग
School of the week Format *
इच्छा शक्ति मजबूत हो तो उम्र की कोई सीमा आपको नहीं रोक सकती इसी कथन को सत्य कर दिखाया है, विकास खण्ड अगौता स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय ढकौली की प्रधानाध्यापिका सायरा बेगम ने
शिक्षा ज्ञान का वह भंडार है जिसमें आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति शैक्षिक संवर्धन के साथ-साथ सामाजिक विकास में सकारात्मक परिवर्तन का कारक बनती है, इसी भावना के साथ अपने विद्यालय को शैक्षणिक व भौतिक गुणवत्ता के साथ शिखर पर ले जाने का प्रयास कर प्रधानाध्यापिका श्रीमती सायरा बेगम ने बेसिक शिक्षा विभाग विकास खण्ड अगौता अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय ढकौली को अपनी सोच और समर्पण की भावना से आदर्श विद्यालय के रुप में विकसित किया है। श्रीमती सायरा बेगम अगौता विकास खण्ड की सबसे वरिष्ठ शिक्षिका हैं।
विद्यालय में वर्तमान सत्र में 181 बच्चों का नामांकन है। जिसमें 96 छात्र 85 छात्राओं का नामांकित हैं। 174 का DBT का कार्य पूर्ण हो चुका है।
95%से अधिक की APAR ID जेनरेट हो चुकी है। विद्यालय कायाकल्प के सभी 19पैरामीटरों से संतृप्त है।।
गत वर्षो में विद्यालय के बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है।। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सायरा बेगम ने अपनी लगन व मेहनत से विद्यालय की छात्र संख्या 148 से 181 तक पहुंचाई है।
विद्यालय में कुल 5 शिक्षकों का स्टाफ है,
गत सत्र में सर्वाधिक नवीन नामांकन- 19 हो चुके हें।
विद्यालय के मुख्य विशेषताओं में–
- पुस्तक बैंक के साथ सुसज्जित पुस्तकालय
- आकर्षक बाला पेंटिंग से सजे कक्षा कक्ष
- कक्षा कक्ष में स्मार्ट tv से सुसज्जित हैं।
- आधुनिक सुविधाओं से युक्त
विद्यालय में बच्चों को बैठने की उत्तम व्यवस्था - NAT परीक्षा में विद्यालय का स्तर-A
- *पिछले 2 वर्षों में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन ।
- छात्र-छात्राओं को नवोदय विद्यालय, विद्याज्ञान, अटल आवासीय योजना, श्रेष्ठा योजना में कक्षा 6-9 में चयन के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाता है
- राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में जनपद पर मॉडल प्रतियोगिता में –द्वितीय —– स्थान
- eco क्लब के सदस्यों द्वारा पेड़ पौधों से युक्त भौतिक परिवेश व किचन गार्डन, परिवेश हरा भरा , किचन गार्डन बना हुआ है । गत सत्र में 155 पौधे रोपित किए गए
- सुव्यवस्थित रुप से SMC बैठकों का संचालन व PTM में उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान।
- प्रार्थना सभा में प्रतिदिन खेल आदि गतिविधियां करना।
- सुव्यवस्थित रुप से मीना मंच की नियमित गतिविधियों का संचालन
- Learning By Doing lab की स्थापना विद्यालय में पूर्व में ही की जा चुकी है
- *गत वर्ष जिला/मण्डल/राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभा किया गया
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीमती सायरा बेगम ने समस्त स्टाफ के साथ अपनी मेहनत से विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया है। इनके कार्यों के लिए *उच्च प्राथमिक विद्यालय ढकौली विकास खण्ड अगौता को इस सप्ताह का *School of the week* के लिए चुना जाता है।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी महोदया एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के दिशानिर्देशन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के नेतृत्व में विद्यालयों को अपनी मेहनत व लगन से आदर्श विद्यालय के रुप में विकसित करने वाले शिक्षक व विद्यालयों में से प्रत्येक सप्ताह एक विद्यालय को School of the week चुना जाता है।