उपमुख्यमंत्री डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के अनावरण एवं चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित

केन्द्र व प्रदेश की सरकार बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के सपने को कर रही है पूरा
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री गरीबों के लिए समर्पित होकर उनके कल्याण के कर रहे है कार्य- उपमुख्यमंत्री
प्रयागराज। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर अम्बेडकर पार्क, तेलियरगंज में आयोजित डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के अनावरण एवं चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के द्वारा बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर उनको शत-शत नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि गरीबों, वंचितों को समाज में बराबर का अधिकार मिलें। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज हमारी केन्द्र व प्रदेश की सरकार उनके सपने को पूरा कर रही है। बाबा साहब को असली सम्मान हमारी सरकार में मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा बाबा साहब के पंचतीर्थ स्थानों को उनके अनुयायिओं के लिए पांच धाम बनाने का कार्य किया गया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्पित होकर गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि सभी लोग शिक्षित हो। हमारी सरकार शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है। आज डबल इंजन की सरकार में गरीबों को पक्का मकान देने का कार्य हुआ हैं। बाबा साहब का जीवन बहुत संर्घषों में बीता है, वे पूरे जीवन पर्यन्त गरीब एवं वंचितों को मुख्य धारा से जोडने का कार्य करते रहे। इनके सपनों के साकार करने के लिए प्रधानमंत्री ने कई योजनाएं चलाकर उससे गरीबों व वंचितों को लाभान्वित कर आज 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है। बाबा साहब चाहते थे कि कोई भी गरीब भूखा न रहे, उनके सपने को अगर किसी ने सच में साकार किया है तो वे है हमारे प्रधानमंत्री, जिन्होंने निःशुल्क राशन, पक्का मकान, शौचालय, गैस एवं आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क इलाज देकर गरीबी को खत्म करने तथा उन्हें मुख्य धारा से जोडने का काम किया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में भी योजनायें बनती थी, लेकिन उसका लाभ आम लोगो को नहीं मिलता था, वे सारी योजनायें भ्रष्टाचार की भेट चढ जाती थी, लेकिन हमारी सरकार आज पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने जन समुदाय से कहा कि आपको वोट देने का अधिकार बाबा साहब के लिखे हुए संविधान से ही मिला है। आज हम सभी वादा करें कि बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर देश को आगे बढ़ानें मेें अपना योगदान देंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, विकास, महिला सशक्तीकरण, गरीब कल्याण को प्राथमिकता देते हुए सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए सबको समान रूप से योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए उनके उत्थान के लिए सतत् कार्य कर रही है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के जीवनदर्शन, आदर्श एवं व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, हम सभी लोगों को उनके जीवन आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने बहुत ही विषम परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण की, उनके द्वारा लिखित पुस्तकों के अध्ययन से पता चलता है कि उनके सोंचने का दर्शन अद्वितीय था।
इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, बाबूलाल भंवरा ने भी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर विधायक शहर उत्तर हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौर, पार्षद संजय पासवान, अवधेश गुप्ता जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
राम आसरे