
जन्मदिवस पर सभी दफ्तरों एवं कार्यालयों में याद किए गए बाबा साहेब, हुआ जोरदार स्वागत
कासगंज। सोमवार को महान संविधान शिल्पी,आधुनिक भारत के निर्माता,ग्रामीण अंचलों में बाबा साहेब के नाम से विख्यात,दलितों,पिछड़ों,शोषितों, वंचितों मजदूरों,महिलाओं की जिंदगी में खुशियों का रंग भरने वाले डॉ भीमराव आंबेडकर जी के जन्म दिवस को जनपद में जगह-जगह बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया , कस्बा पटियाली में डॉक्टर आंबेडकर प्रतिमा पर समिति के लोगों एवं सर्व समाज के बाबा साहेब के अनुयायियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा जगह-जगह स्वागत किया गया ,सभी सरकारी कार्यालय एवं दफ्तर में बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया गया,पटियाली मुख्य चौराहे पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर डॉक्टर आंबेडकर जन्मोत्सव एवं शोभा यात्रा समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस दौरान समिति के अध्यक्ष रतन प्रकाश,सचिव कश्मीर सिंह एडवोकेट,बबली गौतम,आंशु,कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह,बैनामा लेखक योगेंद्र सिंह कल्लू,शिवमंगल सिंह,जाकिर मंसूरी,जाहिद अली निजामी,धर्मेंद्र सिंह,पवन कुमार राम लखन उर्फ लखन प्रताप सिंह आजाद मय टीम, जितेंद्र कविराज सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता,पदाधिकारी एवं अनुयाई मौजूद रहे।