एटा Big ब्रेकिंग…

एटा के जलेसर में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद, नामजद आरोपी ने दलित युवक को मारी गोली, मचा हड़कंप, लोगों ने आरोपी पर कार्यवाही को लेकर काटा हंगामा, जलेसर पुलिस ने आरोपी दिनेश यादव को तत्काल मौके से किया गिरफ्तार, भारी पुलिस बल किया तैनात, एएसपी राजकुमार सिंह,सीओ जलेसर और SHO डा0 सुधीर कुमार सिंह ने संख्या बुझाकर मामले को किया नियंत्रित, शांति व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल किया तैनात,
एक दिन पूर्व हुई मामूली कहासूनी को लेकर मेडिकल पर बैठे दलित अनिल कुमार को मारी गोली, आरोपी विनोद यादव ने मारी गोली,
गोली की सूचना पर दलित समाज के लोगो में पनपा आक्रोश, लोगो ने जमकर काटा हंगामा,
घायल अनिल की हालत नाजुक देखते हुये चिकित्सको ने किया हायर सेंटर रेफर,
जलेसर सीओ और SHO जलेसर ने मौके पर पहुँच कर लोगो को समझा बुझाकर हालात को किया नियंत्रित,
जलेसर SHO डॉ0 सुधीर कुमार सिंह और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच आरोपी युवक को तमंचे सहित घटना स्थल से किया गिरफ्तार,
अभी तक विवाद की असली वजह क्या थी ये पता नहीं चल सका है,जलेसर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले रही हैं,
जलेसर कोतवाली क्षेत्र के क़स्बा का है पूरा मामला।