
स्वतंत्रता के अमृत काल में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक मनाई जाएगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती
( डीएम एवं पालिका अध्यक्ष द्वारा सफाई अभियान चलाकर दिया गया स्वच्छता का संदेश )
एटा ! शासन की मंशानुसार भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव आंबेडकर के जन्म दिवस 14 अपै्रल को भीमराव आंबेडकर जयन्ती राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी !
इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने रविवार को अपरान्ह में शहर के कचहरी रोड स्थित डा0 भीमराव आंबेडकर पार्क पर पहुंचकर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु चर्चा की !
डीएम ने इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि की उपस्थिति में श्रमदान करते हुए लोगों से भव्यता के साथ डा0 भीमराव आंबेडकर जयन्ती मनाने की अपील की !
डीएम ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयन्ती के अवसर पर जनपद के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियो द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया जाए तथा कार्यक्रम को धूमधाम से आयोजित कर बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला जाए !
शासन द्वारा स्वतंत्रता के अमृत काल में भीमराव आंबेडकर जयन्ती दिनांक 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी को हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान की टैगलाइन के अंतर्गत विविध कार्यक्रम उत्सब के रूप में मनाये जाएं।
इस अवसर पर सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा, सीवीओ डा0 अनिल कुमार सिंह, पालिकाध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता, पंकज चौहान एड., अन्य अधिकारी, पालिका के कर्मचारीगण, सफाईमित्र आदि मौजूद रहे।