लखनऊ

लखनऊ इकाना स्टेडियम में मैच के दौरान घायल हुआ दर्शक।
निकोलस पूरन की शॉट बाउंड्री के बाहर दर्शक के सर पर लगी।
सर पर बॉल लगने की वजह से दर्शक गंभीर रूप से घायल।
दर्शक निकोलस पूरन को सपोर्ट करने गया था इकाना स्टेडियम।
घायल होने के बाद किसी ने नही ली दर्शक की खबर।
राजाजीपुरम निवासी मो० नबील के सर में लगे 8 टांके, अस्पताल में भर्ती।
स्टेडियम प्रशासन के साथ गंभीर दर्शक के बारे में खिलाड़ी तक ने नही जताई संवेदना।
आखिर दर्शक को खिलाड़ी को सपोर्ट करना पड़ा महंगा।
दर्शक को नहीं मिली स्टेडियम प्रशासन की कोई मदद, खुद अपने साथियों संग एंबुलेंस बुला कर कराया गया भर्ती।
कैंपल रोड चोर घाटी स्थित रौनक हॉस्पिटल में घायल भर्ती।
दर्शक का कहना ज़िस खिलाड़ी को गए थे सपोर्ट करने अगर उसके शॉट से हुए घायल कम से कम खिलाड़ी को संवेदना को व्यक्त करनी चाहिए थी।