विधिवत पूजा अर्चना कर निकाली गई सिंदरी में भव्य शोभा यात्रा

श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्रभु श्री राम जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया विधिवत पूजा अर्चना कर निकाली गई सिंदरी में भव्य शोभा यात्रा।

सिंदरी, धनबाद। श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा सिंदरी रांगामाटी जय माता दी मंदिर परिसर में जय श्री राम जय बजरंग बली के गगनभेदी जयकारों के बीच प्रभु श्री राम जी की विशाल प्रतिमा का पूजा अर्चना के साथ अनावरण किया गया।
पंडित अमर कान्त झा ने वैदिक मंत्रों के साथ प्रभु श्री राम के प्रतिमा एवं श्री बजरंग बली की पूजा अर्चना किये।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री सोनू गिरी ने पेलोडर के बकेट पर चढ़कर प्रभु श्रीराम को तिलक लगाया और माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम में
जय श्रीराम और जय हनुमान की जयघोष से पूरा माहौल गूंजती हो रहा था।

इस अवसर पर विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री सोनू गिरी ने प्रभु श्रीराम के भव्य और आकर्षक मंदिर निर्माण का संकल्प भी लिया। सोनू गिरी ने बताया कि प्रभु श्रीराम और उनके सेवक श्री हनुमान जी की इच्छा होगी तो शारदीय नवरात्र के पहले प्रभु श्रीराम जी के मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।

प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के अनावरण के पहले सुंदरकांड पाठ किया गया। सुंदरकांड पाठ में काफी संख्या में भक्त शामिल हुए ।

सिंदरी गुरुद्वारा और कोपरेटिव मोड़ पर शोभायात्रा का हुआ भव्य स्वागत

सिंदरी गुरुद्वारा प्रबंधक के द्वारा सनातन एवं बजरंगियों के जुलूस को सरोपा देकर और शर्बत पिलाकर स्वागत किया गया। वहीं कोपरेटिव मोड़ और रोहड़ाबाँध अंबेडकर चौक के नजदीक बजरंगियों का स्वागत शर्बत पिलाकर किया गया। पारिवारिक शस्त्रो के साथ जुलूस में बाराणसी का महाकाल ग्रुप, हजारीबाग का शिव तांडव ग्रुप, गिरीडीह का शिवगण, धनबाद की महिला युवा वाहिनी अपने कलात्मक खेलों से लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। बनारस का महाकाल ग्रुप का आकर्षक श्री हनुमान की विशालकाया पुतला मुख्य था। जिस पर महिलाएं श्रद्धापूर्वक फूल और अक्षत छिट रही थी। जुलूस रोहडाबांध हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने सामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

इस अवसर पर सिंदरी के पूर्व विधायक की धर्म पत्नी

तारा देवी, जिला महासचिव मनोज मिश्रा, बजरंग दल कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता रंजीत निषाद, रोहित सिंह, सिंटू सिंह, देव कर्मकार, नवल किशोर, रोहित कुमार, हर्ष श्रीवास्तव, धीरज दुबे, सोनू सिंह, विवेक शर्मा, अमन कुमार ठाकुर, दिलीप सिंह, गोलू विश्वकर्मा, राजकुमार मिश्रा, गणेश राज, अयान धर, मनोज कुमार, विकास महतो, सौरभ गुप्ता, दीपक सिंह, विजय सिंह, दिनेश सिंह, संजय सिंह, बृजेश सिंह, कामेश्वर सिंह सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष शोभायात्रा में शामिल हुए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks