कोयले के गोरख धंधे में राहुल श्रीवास्तव, नीरज रंजन उपाध्याय, विकास चौबे सहित 21 लोगों के खिलाफ लगा आरोप पत्र

पूर्व मान्यता प्राप्त पत्रकार राहुल श्रीवास्तव सहित 21 लोगों को सीजेएम कोर्ट ने किया तलब

कोयले के गोरख धंधे में राहुल श्रीवास्तव, नीरज रंजन उपाध्याय, विकास चौबे सहित 21 लोगों के खिलाफ लगा आरोप पत्र


सोनभद्र। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र पूर्व मान्यता प्राप्त पत्रकार राहुल श्रीवास्तव सहित 20 लोगों को किए तलब क्राइम नम्बर-180 सन् 2023, मुकदमा नम्बर- 42 सन् 2025 राज्य बनाम फिरोज वगैरह धारा- 419, 420, 120बी भा.द. संहिता थाना- चोपन, जनपद- सोनभद्र।
गौरतलब है कि मुकदमा वादी मनोज कुमार खान निरीक्षक जनपद सोनभद द्वारा दिये गये तहरीर के आधा पर थाना चोपन पर दिनाक 25.08.2023 को मु0अ0स0 180/2023 धारा 419.420 भादवि बनाम 18 वाहनों के चालको स्वामियों/ कम्पनियो/ ट्रान्सपोर्टरो / अन्य व्यक्तिया नाम पता अज्ञात विरूद्ध पजीकृत हुआ जिसकी विवेचना मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा ग्रहण कर संपादित की गयी। दौरान विवेचना बयान वादी, बयान गवाहान, निरीक्षण घटना स्थल, अभिलेखीय साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त गण 1- राहुल श्रीवास्तव पुत्र स्व० अवधेश नरायण श्रीवास्तव निवासी- 23 ए कस्तूरबा मार्केट ओबरा थाना – ओबरा जनपद सोनभद्र, 413 इस्माइलपुर कोतवाली गोरखपुर जिला गोरखपुर जनपद सोनभद्र। 2- नीरज रजन उपाध्याय पिता- कृष्ण कुमार उपाध्याय वर्तमान पता- गनेश कलश गैस गोदाम रोड ओबरा, चापन, सोनभद, उत्तर प्रदेश, भारत स्थायी पता- फ्लैट नम्बर-401 वसुधरा किस्ट, रोड न0-10 पटेल नगर हटिया, रांची, रांची, झारखंड, भारत। 3- विकास चौबे, पुत्र विरेन्द्र चौबे निवासी- सी 35/58 ए सनबीम डालीमस स्कूल के पीछे छित्तूपुर सिगरा, वरुणा (कमिश्नरेट) वाराणसी उत्तर प्रदेश सहित कुल 21 अभियुक्तों को धारा- 419, 420, 120- B में तलब किया गया है। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्टेट सोनभद्र मुकदमा नम्बर- 42 सन् 2025 राज्य बनाम फिरोज वगै० धारा-419, 420, 120बी भा०दं० संहिता थाना-चोपन, जनपद-सोनभद्र। आदेश पत्रक दिनांक 02.01.2025 आज मुकदमा अपराध संख्या-180 सन् 2023. अन्तर्गत बारा 419,420 120बी भा०द० संहिता, थाना-चोपन, जनपद-सोनभद्र, में आराम पत्र संख्या-193/2023 व पूरक आरोप पत्र सख्या 1930/2023 विवेचनोपरान्त संज्ञान लिये जाने हेतु प्रस्तुत हुआ। पेश आदेश हुआ। आरोप पत्र, केशडायरी व अन्य पुलिस प्रपत्रो का लोकन किया। अभियुक्तगण अब्दुल हसन, नाजीम खाँ, कासीद खाँ, उल, अफसर खॉ, तसलीम खाँ, राहुल यादव, अरविन्द, फिरोज, जाबीर खाँ, पप्पू खाँ, समीउल्लाह, क्यूम अंसारी, मो० शमीम असारी, शकर सुमन राय, भागीरथ यादव, विकास चौबे, राहुल श्रीवास्तव, नीरज रंजन उपाध्याय, हसन अंसारी व दिनेश मांझी के विरूद्ध अपराध का संज्ञान लिये जाने का आधार पर्याप्त है। अपराध का संज्ञान लिया जाता है। रजिस्टर हो। अभियुक्तगण अब्दुल हसन, नाजीम खाँ, कासीद खाँ, जिवरइल, अफरार खॉ, तसलीम खाँ, राहुल यादव, अरविन्द, फिरोज, जाबीर खॉ, पप्पू खान, रामीउल्लाह, क्यूम अंसारी, मो० शमीम अंसारी, शंकर सुमन राय, भागीरथ यादव, विकास चौबे, राहुल श्रीवास्तव, नीरज रंजन उपाध्याय, हसन अंसारी व दिनेश मांझी गैर हाजिर है। गैर हाजिर अभियुक्तगण जरिये सम्मन तलब हो। पत्रावली वास्ते हाजिर / आरोप दि 02-06- 2025 को पेश होने का आदेश दिया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks