
एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश राज भवन लखनऊ द्वारा उप जिलाधिकारी राजकुमार मौर्य जी को ज्ञापन सोपा गया
ज्ञापन के माध्यम से एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि ने बताया की उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल में नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं विद्यालय को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया है वह न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं बल्कि अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दाम पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दवा बन रहे हैं
इस भीषण महंगाई में जहां एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलना मुश्किल हो रहा है वहीं स्कूल के इस लूट तंत्र के कारण वह घनघोर मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं निजी स्कूल का यह आचरण ना लोकतंत्र की कल्याणकारी राज्य के सिद्धांतों के अनुकूल है कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरंकुश और शोसक प्रवृत्ति की घोर भर्त्सना करती है
कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा स्कूलों के द्वारा इस लूट तंत्र का संज्ञा लेते हुए निजी स्कूलों को फीस किताबें एवं यूनिफार्म के लिए न्याय उचित एवं छात्र हितकारी नियमावली अविलम्ब बनाने की कृपा करें
ज्ञापन देने वालो में एकेश लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष , नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी,अरुणेश गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी,सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद,डाक्टर गीतम सिंह राजपूत ,सुनील गौतम एडवोकेट जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस,संजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष सेवा दल,चंद्रकांत गांधी जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग,आमिर अली अध्यक्ष विधान सभा एटा युवा कांग्रेस,डाक्टर सुरेंद्र स्वारी सविता,नेमा दिवाकर,निर्मला दिवाकर,पंकज गौतम,संदीप कुमार वाल्मीकी,अशरफ हुसैन, शिवगत उल्ला खान, जय कुमार,आनंद पाल बघेल, वेद प्रकाश माथुर एडवोकेट,रामनरेश यादव,जितेंद्र राना,मधुरकांत कश्यप, गौरव पाराशर,