
मथुरा में रिश्वत लेने के आरोप में जिला कारागार मेरठ में निरुद्ध निलंबित डीपीआरओ किरन चौधरी जमानत पर रिहा हो गईं। रिहाई के बाद उन्हें लेने के लिए मथुरा से एक जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान और ठेकेदार पहुंचे। मेरठ जिला कारागार के बाहर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
4 फरवरी को मथुरा में तैनाती डीपीआरओ को रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस लखनऊ की टीम ने गिरफ्तार कर मेरठ जेल भेज दिया था। निचली अदालत से उनकी जमानत निरस्त होने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था। उच्च न्यायालय ने सुनवाई के बाद 3 अप्रैल को उनकी जमानत सशर्त मंजूर कर दी थी। इसी जमानत आदेश के आधार पर मंगलवार शाम को किरन चौधरी को मेरठ जेल से रिहा किया गया। रिहा हुईं किरन को ब्लॉक प्रमुख नौहझील सुमन चौधरी, पंचायत सचिव अंशू राठी, प्रवीण कुमार यादव के अलावा अन्य सचिव, प्रधान और ठेकेदार उन्हें लेने के लिए मेरठ पहुंचे।