
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
बड़े ही धूमधाम के साथ में निकाली गई श्री चंडी महारानी मैया की पंखा शोभायात्रा
हापुड़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री चंडी महारानी मैया की पंखा शोभायात्रा नवरात्रि की नवमी को निकाली गई। इसके लिए श्री मां चंडी मंदिर सेवा समिति के सेवादारों ने मैया को सज्जाद हजाकर फूलों के रथ पर सवार कर करके हापुड़ नगर का भ्रमण कराया माता के रथ के आगे सैकड़ो की तादाद में महिलाएं मैया का ध्वज लेकर नाचते गाते चली एवं माता काली का स्वरूप बंद कलाकारों ने सुंदर-सुंदर झांकियां दिखाएं जिसे देखकर सभी का मन बहुत ही प्रसन्न हुआ जैसे ही फूलों के रथ पर सवार होकर मां अपने भवन श्री चंडी मंदिर पहुंची तो वहां मौजूद कमेटी के सभी लोगों ने माता का जोरदार स्वागत किया एवं माता के भवन के आगे नाचे गए और मैया से प्रार्थना की हर वर्ष इसी तरह आप हमें आशीर्वाद देती रहें श्री चंडी मैया की पंख शोभायात्रा रेलवे रोड पार्क से श्री चंडी मंदिर के प्रधान संजय जी ने फीता काटकर शुभारंभ किया पंखा शोभा यात्रा को सेकुशल संपन्न करने के लिए विनती की सेवादारों का कहना है कि सब मैया की कृपा से होता है जो मां चाहती है वही होता है श्री चंडी मैया हापुड़ की महारानी है हर वर्ष वह अपना पंखा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ में चढ़ावती हैं और सेवादारों में भी मैया के पंखे को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला पंखा शोभायात्रा में काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर मैया का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एकत्रित हुए सुरेश चंद बंसल, जय प्रकाश वर्मा, संजीव गोयल, कपिल जी, संदीप जी, विकास गुप्ता, गौरव कुमार सिंघल, संजय अग्रवाल, केशव, सचिन आदि उपस्थित रहे।।