
गिरिडीह:- रामनवमी पर रविवार रात 10 बजे तक बड़ा चौक में भव्य अखाड़ा खेल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विभिन्न मोहल्ला से अखाड़ा कमेटी के लोग बारी बारी से जुलूस लेकर निकले और पूरे शहरी क्षेत्र में अखाड़ा खेल का प्रदर्शन करते हुए बड़ा चौक पहुंचे। इस क्रम में जगह जगह आकर्षक सजा की गई थी।
वहीं खूब जोश के साथ तमाम अखाड़ा खिलाड़ी अपने-अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे थे। मौके पर जगह-जगह पर शरबत पानी की व्यवस्था विभिन्न संगठनों की ओर से की गई थी।
मौके मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉक्टर विमल कुमार समेत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी जनप्रतिनिधि और शहर के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।
अरघा घाट हनुमान अखाड़ा समिति द्वारा वार्ड पार्षद 14 नीलम झा के आवासीय कार्यालय में वार्ड पार्षद सह समाजसेवी नीलम झा,समाजसेवी अजय कांत झा को पगड़ी पहना कर व भेंट स्वरूप तलवार देकर सम्मानित किया गया। विश्वनाथ नर्सिंग हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा अखाड़ा समिति द्वारा भक्तों को शरबत,पानी पिलाया गया।
कचहरी स्थित बजरंगबली मंदिर में भी पूजन हवन के बाद भंडारा संपन्न किया गया ।