
एटा/कासगंज,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/फिल्म अभिनेता लोधी राकेश राजपूत एटा दौरे के दौरान मारहरा विधानसभा के ग्राम पंचायत बारथर के ग्राम नगला कंचन में भागवत कथा में पूर्व प्रत्याशी सोरों विधानसभा पुष्पा उपाध्याय के साथ शामिल हुए, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भागवत कथा मानव के चरित्र का निर्माण करती है इसको मन एकाग्र करके ही सुनना चाहिए, इसके साथ ही वह अपने पुराने मित्र बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सागर के घर हीरा नगर पहुंचे, वहां पर लोधी राकेश राजपूत का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया, और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन मायावती द्वारा लिखित पुस्तक मनोज सागर ने भेंट की।इसके बाद उन्होंने एटा जिले के कॉग्रेस जिला अध्यक्ष आसिफ हुसैन ऊर्फ भोले के घर जाकर शोक व्यक्त किया। इसके बाद फिल्म अभिनेता मारहरा पहुंच कर शोभायात्रा में शामिल हुए।एटा के बाद कासगंज विधानसभा में डॉ 0 हरिओम वर्मा डायरेक्टर चाइल्ड लाइन, सपा के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव, पूर्व सभासद मुशीर अहमद, सरावल के प्रधान यतेंद्र राजपूत के घर पहुंचकर माताश्री के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे, इसके अलावा भी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी/मित्रगण भी मौजूद रहे।