
एटा,
जनपद एटा की मारहरा विधानसभा के ग्राम पंचायत बारथर में रामनवमी के अवसर पर सामूहिक रूप से भंडारा आयोजन कमेटी के संयोजक अवधेश चौहान के घर के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ एटा के जिला अध्यक्ष रवेंद्र सिंह धनगर और राष्ट्रीय लोधी महासभा एटा के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट भी भंडारे में शामिल हुए, इस अवसर पर रवेंद्र सिंह धनगर ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर मातारानी के आशीर्वाद से गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से भंडारे का आयोजन किया है। इससे हर समाज के लोगों में सामूहिकता की भावना उत्पन्न होती है।
इस अवसर पर भंडारे में उपस्थित राजबहादुर चौहान, ज्ञानेंद्र पुंडीर, नितिन पुंडीर, राजू चौहान, राहुल, रिंकू, कृष्णा पुंडीर, गीतम सिंह धनगर, दिनेश चन्द्र, सालू चौहान, कन्हैया चौहान, अभय प्रताप धनगर के साथ ही रवेंद्र सिंह धनगर, देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट मौजूद रहे।