एटा ब्रेकिंग

पुलिस पस्त चोर मस्त पुलिस की सुस्ती से हुये चोरों के हौसले बुलंद
नवरात्रि पर भी नहीं रुके चोर, भोलेश्वर महादेव मंदिर को बनाया निशाना!
कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित भोलेश्वर शिव मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात।
चोरों ने मंदिर के दानपात्र को तोड़कर नकदी पर किया हाथ साफ।
श्रद्धालुओं में आक्रोश—पहले भी दो बार हो चुकी है चोरी।
मंदिर के पास ही है एक एटीएम, बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे चोर।
मंदिर परिसर में नहीं है सीसीटीवी कैमरा — चोरों को मिली खुली छूट।
आखिर कहां गया पुलिस गस्त:पुलिस की लापरवाही से क्षेत्रवासियों में भारी गुस्सा।
लोगों ने उठाई सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग।
सवालों के घेरे में कोतवाली नगर पुलिस, नवरात्रि पर भी नहीं थम रहे चोरी के सिलसिले।