

एटा। नगरपालिका का नया कारनामा शहरवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा नेता विकास करने के लंबे-लंबे वादे करते हैं क्या वे फर्जी हैं..?
जी हां नगरपालिका के नए कारनामे की बात करें तो विकास का यह हाल हो गया है कि नगरपालिका पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल में किए गए कार्यों पर अपनी नेम प्लेट चिपकाओ अभियान चला रही है।
बता दें पूर्व में माया पैलेस स्थित चौराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर कुछ अराजक तत्वों ने तोड़-फोड़ कर दी थी, जिसकी नगरपालिका द्वारा पुनः मरम्मत कराई गई थी लेकिन इसमें एक कारनामा नगरपालिका ने कर दिया था वो यह कि मरम्मत के दौरान वहां पर लगी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष की नेम प्लेट को हटवाकर अपनी नेम प्लेट लगवा दी गई थी।
लेकिन दूसरे के कार्य पर अपना नाम चिपकाओ अभियान अभी भी प्रारम्भ हैं, बता दें शहर के कटरा मोहल्ला स्थित जाटव धर्मशाला के नजदीक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में कराया गया था उस समय नगरपालिका के ईओ दीप कुमार वार्ष्णेय थे और उस समय सार्वजनिक शौचालय पर नेम प्लेट भी लगाई गई थी, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब नगरपालिका उस सार्वजनिक शौचालय से उस नेम प्लेट को हटवाकर अपनी नेम प्लेट चिपकाने जा रही है।