
एटा– जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खण्डों की माह मार्च 2025 की नीति आयोग इंडीकेटर्स की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी स्वास्थ्य , शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, पशुपालन,लीड बैंक आदि विभागों के संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर अपने पैरामीटर की मॉनिटरिंग निरंतर करते रहे, आवश्यक डाटा को निर्धारित समय पर फीड कराए ताकि आकांक्षात्मक विकास खण्डों की रैंकिंग प्रभावित न हो, रैंक प्रभावित होने की दशा में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी, आकांक्षात्मक विकास खण्डों का अनुश्रवण शासन स्तर से लगातार किया जा रहा है इनकी मॉनिटरिंग शासन स्तर से लगातार की जा रही है यह कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्डों अवागढ़, सकीट तथा जैथरा में सभी पैरामीटर पर खंड विकास अधिकारी नियमित रूप से ध्यान देकर सही कराए, ताकि किसी भी तरीके से जनपद की रैंक प्रभावित न हो। बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, प्रदीप कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार, लीड बैंक मैनेजर प्रीतम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सर्वेश नागर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रेखा मिश्रा द्वारा किया गया।