जनपद एटा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में एनबीडब्ल्यू वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 05.04.2025 को जनपदीय पुलिस द्वारा 04 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों *थाना जलेसर* 1. विनोद पुत्र किशुनपाल निवासी मोहल्ला गोल नगर कस्बा व थाना जलेसर जनपद एटा। थाना कोतवाली नगर 1. बबलू उर्फ वसीम पुत्र शब्बीर निवासी नगला पोता थाना को0नगर एटा। थाना कोतवाली देहात 1. साहिबा पुत्र राजा सिह निवासी काशीराम कालौनी मानपुर थाना कोतवाली देहात एटा। थाना निधौली कलां 1.भूपेन्द्र लोधी पुत्र राकेश सिंह उम्र करीब निवासी मौ0 साडूपुरा कस्बा व थाना निधौली कलां जनपद एटा
को गिरफ्तार किया गया है।