दिनांकः07.04.2025 को रात्रि 24ः00 बजे तक मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर आदि का जनपद अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन लागू रहेगा

प्रान्तीयकृत चैत्र रामनवमी मेला के अवसर पर दिनांकः 04.03.2025 को दोपहर 14ः00 बजे से दिनांकः07.04.2025 को रात्रि 24ः00 बजे तक मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर आदि का जनपद अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।

1- जनपद गोरखपुर से आने वाले वाहनों को गोरखपुर, कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।
2- जनपद गोरखपुर, सन्तकबीरनगर, से आने वाले वाहनों को बस्ती से कलवारी, टाण्डा, अकबरपुर से दोस्तपुर (सुल्तानुपर) से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।
3- गोरखपुर, संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलरीघाट रोड होते हुए सिधौली, सीतापुर-लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया जायेगा।
4- जनपद कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा।
5- जनपद लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा।
6- सीतापुर, शाहजहॉपुर, से आने वाले वाहनों को आई0आई0एम0 रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।
7- बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया जायेगा।
8- सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों को कूड़ेभार (सुल्तानपुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।
9- रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर (सुल्तानपुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।
10- लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।
11- आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।
12- बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को भिटरिया (रामसनेही घाट) से हैदरगढ़ से पूर्वाचंल एक्प्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।
13- जनपद बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज गोण्डा की ओर डायवर्जन किया जायेगा।
14- जनपद गोण्डा की तरफ से नवाबगंज से आने वाले वाहनों को लकड़मण्डी से लोलपुर से बस्ती की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

नोटः आवश्यक सेवाओं को छोड़कर उपरोक्त डायर्वजन लागू रहेगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks