
गुढ़ क्षेत्र में दलाल सक्रिय किसानों के काम करवाने के एवज में अधिकारियों के नाम से लेते हैं पैसा दलालों से सचेत रहें– विपुल प्रकाश मिश्रा
रीवा जिला के बीजेपी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विपुल प्रकाश मिश्रा ने आज गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर आज अनुविभागीय अधिकारी गुढ़ डॉक्टर अनुराग तिवारी से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और अनुविभागीय अधिकारी से यह भी अवगत कराया गया कि क्षेत्र में किसानों के कार्य करवाने के लिए कई दलाल सक्रिय है जो किसानों से काम की एवज में पैसा ले लेते हैं और नाम अधिकारियों का खराब करते हैं इन पर भी लगाम लगाने की जरूरत है अनविभागीय अधिकारी डॉक्टर अनुराग तिवारी ने विपुल प्रकाश मिश्रा को आस्तव करते हुए कहा कि अगर किसानों से पैसा वसूलने की जानकारी आती है तो तत्काल हमको सूचित करें क्योंकि हमको वही कार्य करना है जो सही है अगर किसानों से दलालो द्वारा पैसा लेने की बात सामने आती है तो किसान भी इन दलालों से सचेत रहें और कोई भी समस्या हो तो डायरेक्ट हमको बताएं।