आधुनिक युग में भी ऐसा गैंग एक्टिव है, जिसे यकीन है कि लड़कियों पर तंत्रमंत्र से करोड़ों की धनवर्षा होती है

शर्त है कि लड़की साढ़े 5 फीट लंबी हो, कभी उसने फिजिकल रिलेशन न बनाए हों
करोड़पति बनाने का झांसा दे ये गैंग लड़की पर तंत्र क्रिया करता है और उसका प्राइवेट पार्ट छूता है और उसे बेहोश करके उस लड़की से रेप भी करता है और रेप की वीडियो भी बनाता है
UP की जिला संभल पुलिस ने पिछले दिनों इस गैंग के 14 लोग पकड़े। इनके मोबाइलों से करीब 350 लड़कियों के फोटो–वीडियो मिले हैं। इसमें कई फिजिकल रिलेशन बनाते हुए भी हैं।
ये लड़कियां कौन हैं, कहां की रहने वाली हैं…कुछ नहीं पता। पुलिस अब इन्हें खोज रही है, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके
अब आईपीएस ऑफिसर अनुकृति शर्मा इस पूरे नेक्सस का पर्दाफाश करने में जुटी हैं