
नई दिल्ली।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से जारी बयान में यूनियन के केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक व संपादक एके बिंदुसार ने केंद्र एवं राज्य सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं प्रेस काउंसिल आफ इंडिया से मांग करते हुए कहा कि सभी प्रदेशों में जिला लेवल पर पत्रकार एवं मीडिया कर्मी एवं प्रशासनिक अधिकारियों का एक समन्वय समिति का गठन किया जाना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंतर्गत संचालित सभी पत्रकार एवं मीडिया संगठनों के जिला अध्यक्ष सहित दो अन्य पदाधिकारी को भी जिला मीडिया एवं प्रशासनिक समन्वय समिति में शामिल करते हुए अविलंब गठित किया जाएं।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से जिला लेवल पर हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी इसके साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी गण अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे एवं जिला मुख्यालय पर आकर अपने न्याय की गुहार लगाने वाले पीड़ितों को भी अपना बात कहने का भरपूर मौका मिलेगा और उन्हें भी न्याय मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इससे प्रशासनिक कार्य में पारदर्शिता भी आएगी जो मीडिया कर्मी पत्रकारिता के नाम पर जो बारगेनिंग करते हैं उस पर भी लगाम लगेगी।
उन्होंने केंद्र सरकार एवं प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया एवं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि तत्काल इस पर सरकार देश हित एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए आदेश पारित करें एवं सभी जिलों के जिला सूचना अधिकारी/जिला सूचना निदेशक एवं जिला अधिकारी को जिला मीडिया एवं प्रशासनिक अधिकारी समन्वय समिति गठित करने का आदेश देने की कृपा करें।
एके बिंदुसार
संस्थापक
भारतीय मीडिया फाउंडेशन।