जनपद एटा अपडेट

जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह ने सूचित किया है कि जिलाधिकारी महोदय प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में जनपद में चिकोरी उत्पादक, प्रसंस्करण एवं निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चिकोरी के प्रसंस्करण इकाइयों के संचालकों एवं निर्यातको के साथ वार्ता की गई
चिकोरी प्रसंस्करण इकाइयों के संचालकों द्वारा अवगत कराया गया कि हम लोगों के द्वारा अनुबंधित किसानों को ही बीज दिया जाता है और अनुबंधित दर पर चिकोरी का क्रय किया जाता है, तत्पश्चात चिकोरी की धुलाई, सफाई एवं क्यूब में काटकर सुखाया जाता है तथा सूखा हुआ माल निर्यातकों को आपूर्ति किया जाता है
निर्यातको द्वारा इसे रोस्ट करने के उपरांत पाउडर तैयार कर इसे बाहरी देशों में निर्यात किया जाता है, प्रोसेसिंग प्लांटों द्वारा चिकोरी का क्रय कर प्रसंस्करण का कार्य किया जाता है, विगत वर्ष चिकोरी क्रय व समय से भुगतान न होने के संबंध में प्राप्त शिकायतों के बारे में बताया गया
इस संबंध में प्लांट संचालकों एवं निर्यातको के द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्षों में कुछ ऐसे व्यक्ति एवं गैर अधिकृत संस्थाएं चिकोरी बीज का वितरण किया गया और उनके द्वारा चिकोरी का क्रय नहीं किया गया, जिससे जनपद में संचालित इकाइयों पर अनावश्यक दबाव डाल कर चिकोरी की खरीद का प्रयास किया गया और इस कारण कई जगह विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई.
इस वर्ष चिकोरी बीज वितरण के संबंध में निर्यातको के द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देश के क्रम में हम लोगों के द्वारा उन किसानों की सूची तैयार कर ली गई है जिनको अनुबंधित करते हुए बीज उपलब्ध कराया गया है. निर्यातको के द्वारा ₹ 675 प्रति कुंतल की दर से चिकोरी के क्रय का अनुबंध किया गया है
जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विगत वर्ष में चिकोरी क्रय की दर के साथ प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, जिससे इस वर्ष भी एक ही दर पर चिकोरी के क्रय के संबंध में निर्णय लिया गया है।