
अपर जिला जज पीलीभीत तरन्नुम ख़ान की गाडी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचीं
———‐——————————————– एटा। अपर जिला जज पीलीभीत तरन्नुम ख़ान अपने पति एडवोकेट अब्दुल्लाह व बच्चों के साथ आज प्रात: एटा गांधी मार्केट स्थित आवास से पीलीभीत जा रहीं थीं। एटा कासगंज रोड पर सिरसा टिप्पू नहर के नजदीक अचानक नीलगायों का झुंड आने से उनकी फॉर्च्यूनर कार UP82S5555 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे अपर जिला जज तरन्नुम ख़ान तो बाल बाल बच गई लेकिन उनके पति एडवोकेट अब्दुल्लाह के पैरों मे चोट आ गई।