
कासगंज,चोरी की चार मोटरसाइकिलों सहित ,दो चोर गिरफ्तार।
थाना कासगंज के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान ने कासगंज कोतवाली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अमित पुत्र किशन पाल निवासी ग्राम कुंवर पुर थाना सोरों जनपद कासगंज।2. पुष्पेन्द्र पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम प्रहलाद पुर थाना सोरों कासगंज अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं इन्होंने एक बाइक सोमवार बाजार ,एक पीएनबी के , पास से ,एक लक्ष्मी गंज ,एक सोरों मेला , एक जिला अस्पताल से , एक कलावती अस्पताल के पास से चोरी किया थाना स्वीकार किया पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी बताई जाती है।यह भी बताया जाता है कि ये लोग बाइकैं चुरा कर मिस्त्रियों को बेच देते थे जो उन्हें काटकर बेच देते हैं।