
बरेली :: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली सुधीर कुमार के मार्गदर्शन में 10 मई 2025 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लघु प्रकृति के वाद, चलानी वाद, 138 एन आई एक्ट के वाद, पारिवारिक मामलों, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के वाद और बैंक संबंधी लोन के विवादों का निस्तारण सुलह समझौता एवं अभीस्वीकृति के आधार पर किया जा सकता है। प्रभारी सचिव द्वारा यह भी बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा नामित सभी पराविधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति अलग-अलग तहसील, ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्रों मे की गई है, जिससे आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक किया जा सके और लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, तहसील और ग्रामीण क्षेत्र में जाकर पोस्टर लगाकर तथा पंपलेट बांटकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।