दिवंगत निरीक्षक धर्मवीर सिंह के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में दी गई शोक सलामी

दिवंगत निरीक्षक धर्मवीर सिंह के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में दी गई शोक सलामी, एसएसपी ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाकर भविष्य में सहयोग का दिया आश्वासन

एटा ! आज बुधवार को थाना अलीगंज पर तैनात निरीक्षक अपराध – 862260361 धर्मवीर सिंह पुत्र जगराम सिंह निवासी ग्राम दया थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात के मूल निवासी थे। जिनकी तबियत खराब होने पर जिला चिकित्सालय लाए थे। तथा आज बुधवारको ही अपोलो अस्पताल दिल्ली ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई है। जिसके उपरांत पार्थिव शरीर को पुलिस लाइंस लाया गया, जहां नम आंखों से एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने दिवंगत निरीक्षक को सलामी दी तथा दो मिनट का मौन रखा। वहां उपस्थित पुलिस समस्त पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा बारी-बारी से दिवंगत आत्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। सेरेमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी देने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों द्वारा पार्थिव शरीर को कंधा देकर स्वजनों के सुपुर्द किया। तथा एसएसपी ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks