
एटा । गौ रक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ति नगर पर किया गया । बैठक की अध्यक्षता प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की। बैठक में निराश्रित गोवंशो की हो रही दुर्दशा पर चिन्ता व्यक्त की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अरविंद चौहान ने कहा कि जलेसर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गायो पर तेजाब फेंक कर घायल किया जा रहा है तथा पूर्व में भी नंदियों के धारदार हथियार से पैर काट दिये गये थे।इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जो कि बहुत ही निंदनीय है।बेजुबान गोवंशो के ऊपर इस तरह से अत्याचार करने वालों को नरक में भी जगह नहीं मिलेगी।
अरविंद चौहान ने कहा कि सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है, इस बात को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,कि कोई भी हिन्दू समाज की मां के ऊपर तेजाब डालें या उसे काटे। मुख्यमंत्री गोवंशो को बचाने की बात कर रहे है तो वही विधर्मी गोवंशों को चोट पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।जलेसर में पूर्व में भी जब इस तरीके की घटना हुई थी ,तभी इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर दी जाती तो आज पुनरावृत्ति ना होती।जलेसर में अभी परसों समसपुर ईदगाह के पास एक गाय पर तेजाब फेंका गया , जिसकी सूचना मैने इंस्पेक्टर कोतवाली जलेसर को दी ,तो वह जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।उनका कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
अरविंद चौहान ने कहा कि मै जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग करता हूँ कि गोवंशो की दुर्दशा करने वालों पर कडी कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में पुनरावृत्ति न हो सके।
बैठक में, हर्ष सिंह राठौर,मोहित यादव,आक्रोश सिंह,आशीष कुमार,जितेन्द्र कुमार,उत्सव तोमर,देवांश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।