अवैध संचालित ई-रिक्शा पर एआरटीओ व यातायाता ने कसा शिकंजा

एटा l आज 1अप्रैल 2025 जनपद में मुख्यमंत्री के आदेशानुसार अपंजीकृत एवं अवैध रुप से संचालित ई-रिक्शा के विरुद्ध दिनांक 1 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जनपद एटा में बिना लाइसेंस, बिना चेसिस नंबर तथा बिना फिटनेस वाले कुल 11 ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन सतेन्द्र कुमार तथा यातायात प्रभारी अनिल कुमार वर्मा मय टीम मौजूद रहे। एआरटीओ प्रशासन सतेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से संचालित वाहनों से यातायात में उत्पन्न अवरोध एवं दुर्घटनाओं को रोकना है।