
कासगंज,पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।कल 31 मार्च को स्थानीय आवास विकास कालोनी से यू पी 112 को मिली सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा कमरा बन्द करके सांकल लगाकर फांसी के फंदे पर झूलने जा रही एक महिला को तत्परता से बचाने वाले हैं. का. हरीश कुमार और होमगार्ड पुष्पेन्द्र कुमार को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि दोनों पुलिस कर्मियों ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर किवाड़ तोड़ कर महिला के गले से फांसी का फंदा खोला उन्होंने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण महिला ने गले में फंदा डालकर आत्म हत्या करने की कोशिश की थी ।