
एटा,जनपद एटा में 01अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण का अभियान शुरू होगा यह अभियान पूरे अप्रैल महीने तक चलेगा। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने इस अभियान को लेकर सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि पिछले अभियान में पाई गई कमियों को इस बार दूर किया जाए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी समझे और दिए गए दायित्वों का पूरी संजीदगी से निर्वहन करें,इस अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।स्वास्थ्य विभाग दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर रोगी की पहचान करेगा साथ ही उनके नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जनपद को संचारी रोगों से पूर्ण समाप्त किया जाए इससे जनपद की रैंकिंग भी शीर्ष स्थान पर बनी रहेगी। जिलाधिकारी ने कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अभियान में रुचि न लेने वाले विभाग एवं अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी हर विभाग के कार्यों की निगरानी के लिए एक मजबूत तंत्र बनाया गया है इससे अभियान को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा अभियान का मुख्य उद्देश्य संचारी रोगों का नियंत्रण और जनता में जागरूकता बढ़ाना है इससे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगा।