
एटा| शहर कोतवाली पुलिस ने कचहरी अधिवक्ताओं के चैंम्बरों पर जुआ खेल रहे जुआरियों को अचानक छापा मार कर नकदी ताश पत्ता सहित दबोच लिया, वर्दी और सादा वर्दी में पहुँची पुलिस ने घेर कर अचानक छापामार कार्यवाई करते हुये क़ई जुआरियों को दबोच लिया, जिससे अन्य आस पास के लोगों में भगदड़ मच गयी, नजारों के अनुसार पुलिस द्वारा आधा दर्जन के करीब जुआरियों को धर दबोच लिया गया माना जाता हैं |