
शहर के महंगे होटल में दो अलग योजनाओं एक दिन में कर लिए अवॉर्ड फंक्शन
एटा। वित्तीय वर्ष के अंतिम चरण में एटा का स्वास्थ विभाग किस तरह बजट का खेला करता है यह आज शुक्रवार को एटा शहर के बड़े महंगे होटल में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी से उजागर हुआ हैं। प्रमाणिक आधारों से ज्ञात हुआ है प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत नाइन एचीवर अवॉर्ड सेरेमनी आज के दिन पूर्व निर्धारित थी जिसका समय 11-30 था। इसी दिन फैमिली प्लानिंग अवॉर्ड सेरेमनी भी आयोजित हुई जिसका समय भी 11-30 था इस संबंध में अलग अलग पत्र जारी किए गए आयोजन स्थल यही शहर का महंगा होटल था।अपने मुंह लगे अधिकारी एवं कमाऊ पूतों को आगे कर यह फंक्शन कर दावते जश्न तब्दील कर लिया। वह भी एक टिकट में दो खेल दिखा कर क्योंकि इसी होटल के एक ही हाल में कार्यक्रमों के बैनर बदल बदल कर यह आयोजन किए गए। जबकि इन कार्यक्रमों के लिए अलग अलग बजट था परंतु चतुर चालक अफसरों ने एक दिन एक ही होटल में यह औपचारिकता पूरी कर बजट का खेला कर लिया। इस आयोजन को देखने की गरज से जब मीडिया ने इस होटल में जाकर दोपहर दो बजे देखा तो मुख्य मंच पर परिवार नियोजन का बैनर लगा था। जबकि मंच पर कोई अफसर नहीं आया दोपहर बाद आनन फानन में दोनों कार्यक्रम आयोजित कर लिए गए बैनर बदल कर । इन आयोजन में इन कार्यक्रम से संबंध न रखने वाले अफसर भी देखे गए स्मरण रहे पिछले महीने डीएम एटा और चिकित्सा अधिकारियों के मध्य विवाद पैदा करने बाले डीएमसी भी देखे गए जबकि इनके विरुद्ध कमिश्नर को सामूहिक हस्ताक्षर कर शिकायत की गई और इनका बहिष्कार किया था। इसी तरह अनेकों कर्मी एवं कथित अफसर दिखाई दिए जिनका उक्त प्रोग्राम से संबंधित कोई सीधी भूमिका नहीं थी। वित्तीय वर्ष समापन की हड़बड़ी में अफसर यह भूल गए उनकी हरकतों को तीसरी आंख कहे जाने बाला चौथा स्तंभ देख रहा हैं।