
बरेली। शहर में नॉथ कॉरिडोर परियोजना के तहत नाथ मंदिरों में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के लिए पांच मंदिरों के लिए शासन से 15 करोड़ से ज्यादा के बजट को स्वीकृत कर दिया गया है। एक सप्ताह में धनराशि जारी हो जाएगी। इसके बाद टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी कराकर निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। कार्यदायी संस्था राज्य पर्यटन विकास निगम को नामित किया गया है।
नाथ कॉरिडोर के तहत सातों नाथ मंदिरों के बीच रोड कनेक्टिविटी स्थापित होनी है। मंदिरों का जीर्णोद्धार कराकर पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने की भी योजना है। इसके लिए पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम 70 करोड़ के प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति कई माह पहले दे चुके हैं। शासन की शर्त थी कि, उन्हीं नाथ मंदिरों का जीर्णोद्धार होगा, जिनका सार्वजनिक ट्रस्ट के तौर पर पंजीकरण हो या फिर मंदिर सरकारी जमीन पर हो। मढ़ीनाथ मंदिर को छोड़कर बाकी छह मंदिरों में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग ने प्रस्ताव भेजा था।
अलखनाथ में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के लिए भेजे गए 12 करोड़ 13 लाख 84 हजार के प्रस्ताव के सापेक्ष पहली किस्त के रूप में 5.50 करोड़, बनखंडी नाथ के लिए 6 करोड़ 6 लाख 25 हजार के सापेक्ष दो करोड़, तपेश्वर नाथ के लिए 8 करोड़ 93 लाख 43 हजार के सापेक्ष तीन करोड़, तुलसीमठ के लिए 9 करोड़ 99 लाख 70 हजार के सापेक्ष तीन करोड़, धोपेश्वरनाथ के लिए 8 कराेड़ 9 लाख 19 हजार के प्रस्ताव के सापेक्ष दो कराेड़ की धनराशि 26 मार्च को स्वीकृत कर दी है।
त्रिवटीनाथ मंदिर के लिए तीन करोड़ 25 लाख रुपये की धनराशि 12 मार्च को ही जारी हो चुकी है। उप निदेशक पर्यटन ब्रजपाल सिंह ने बताया कि, मंदिरों में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है। एक सप्ताह में पैसा जारी हो जाएगा। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया होगी, फिर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।