
एटा, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में सी.एम. डैशबोर्ड संबंधित बड़ी परियोजना की कार्यदाई संस्थाओं की एक बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं को कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य समय अंतर्गत पूर्ण किए जाएं किसी भी दशा में निर्माण कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न जाने पर यूपी सिडको , पीडब्लूडी भवन निर्माण खंड एवं जल निगम शहरी के अधिशासी अभियंताओं का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर अग्रिम कार्यवाही के रूप में वेतन आहरण पर रोक लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सी.एम.डैशबोर्ड में निर्माण कार्यों की प्रगति की निरंतर शासन स्तर से समीक्षा की जा रही है सभी निर्माण एजेंसियां किसी भी तरह कार्य में विलंब न करें पूरी गुणवत्ता एवं क्षमताओं के साथ परियोजनाओं का निर्माण समय अंतर्गत पूर्ण कराए,किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रदीप कुमार एवं सभी निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि गण आदि मौजूद मौजूद रहे।