
एटा जनपद के कस्बा निधौली कला में शुक्रवार को रमजान की अलविदा नमाज अलग-अलग मस्जिदों में अदा की गई।
शुक्रवार की नमाज के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कस्बा की मस्जिदों में सुबह से ही तैयारी की।
मुस्लिम समुदाय की सबसे बड़ी मस्जिद में अलविदा की नमाज दोपहर डेढ़ बजे मोहल्ला शेखान स्थित मस्जिद के इमाम मौलाना मंसूर आलम अशरफीने अदा कराई।
शुक्रवार को अलविदा की नमाज को देखते हुए कस्बा निधौली कलाकी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा, स्थानीय पुलिस ने निगरानी की। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखी गई।
मौलाना मंसूर आलम अशरफी ने बताया कि माह ए रमजान खत्म हो रहा है, और ईद का त्यौहार आने वाला है, रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी जुमा को अलविदा जुमा की मुबारकबाद गई, इसे रमजान खत्म होने की निशानी भी माना जाता है, आखिरी जुमे पर रहमत और बरकत मांगी जाती है,
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी संजय पाल राघव ने क्षेत्र की नाडर पलिया भोपतपुर शाहबाजपुर आदि मस्जिदों की अलविदा नमाज अपने हमराह पुलिस कर्मियों के संरक्षण में संपन्न कराई