
एटा। आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशिक हुसैन की तरफ से प्रेस वार्ता की गई, उत्तर प्रदेश में चल रही योगी सरकार डबल इंजन की सरकार के 8 साल बदली के पूरे होने के आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्ष आशिक हुसैन भोले ने बताया कि जनता योगी सरकार से सवाल पूछ रही है, योगी जी क्यों है प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय, योगी जी यह बताइए उनके शासन में किसान मजदूर क्यों है बादल, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का वादा करने वाले योगी जी यह बताइए कि उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार युक्त कैसे हो गया, उत्तर प्रदेश का गुंडाराज बना कर रख दिया है उत्तर प्रदेश को धर्म की आग में झोंक दिया है डबल इंजन की सरकार ने, उत्तर प्रदेश की जनता पूछ रही है हमें रोजगार, और हमारी बहू बेटियों की सुरक्षा, और शिक्षा फ्री कब होगी, कब किसानों की तरक्की होगी,
प्रेस वार्ता में मौजूद रहे कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष गंगासाहय लोधी, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एककेश लोधी, कांग्रेस अल्पसंख्यक के पूर्व जिला अध्यक्ष वसीम सलमानी, कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद तसबुर, युवा कांग्रेस को कोऑर्डिनेटर मोहम्मद रियाज अब्बास, कांग्रेस अल्पसंख्यक के शहर अध्यक्ष लाला बाबू, कांग्रेस राम ओमवीर सिंह कुमार सक्सैना पीसीसी अरुणेश गुप्ता गीतम सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख इरशाद, कफील फारूखी आदि लोग मौजूद रहे